Collection of my Paintings and Poems uploaded following: Paintings - View of small town,Jai Ganesh - Ganpati Bappa Morya , our sweet memories , A Village Scene , Kedar Ghati after natural disaster , Radha Krishna - Happy Janmastami Sketch Painting :Daughters, Two Sisters , Old Farmer , Old Woman, Woman ,Ship,Spatula Painting ,Woman Poems: kaash, आज कल के बच्चे ,Mailaun ki bahaane Dil kae taraane , खरगोश की चतुराई ,F3(Favorite, Fast, Food) ,Aaloo Matar Ki Shaadi ,Prakrati Ka Badla
Thursday, 29 August 2013
Tuesday, 27 August 2013
Sunday, 25 August 2013
Saturday, 24 August 2013
Wednesday, 21 August 2013
आज कल के बच्चे
बच्चों की मासूमियत और अज्ञानता का मिला जुला असर देखो
लॅपटॉप कंप्यूटर और गेम्स मैं इंडल्ज हुए बच्चों को देखो
देशों के नाम पता नहीं क्रिमिनल केस, बाइक रेस के खानदानी बने फिरते हैं
अपने देश मैं कितने राज्य हैं, पूछो तो घंटो पानी भरते हैं
एक कक्षा मैं टीचर ने बच्चों से पूछा-गेट से कोई बुलाए इसकी अँग्रेज़ी बताओ
एक बच्चे ने जवाब दिया-कॉल गेट
फिर टीचर ने बच्चे से पूछा- जिन राज्यों मैं खंड लगते हैं उनके नाम सोचो
उतरा खंड, अहिंसा खंड, वैभव खंड बच्चे ने दिया फाटक से जवाब दिया
और बोला टीचर जी और पूछो
लॅपटॉप कंप्यूटर और गेम्स मैं इंडल्ज हुए बच्चों को देखो
देशों के नाम पता नहीं क्रिमिनल केस, बाइक रेस के खानदानी बने फिरते हैं
अपने देश मैं कितने राज्य हैं, पूछो तो घंटो पानी भरते हैं
एक कक्षा मैं टीचर ने बच्चों से पूछा-गेट से कोई बुलाए इसकी अँग्रेज़ी बताओ
एक बच्चे ने जवाब दिया-कॉल गेट
फिर टीचर ने बच्चे से पूछा- जिन राज्यों मैं खंड लगते हैं उनके नाम सोचो
उतरा खंड, अहिंसा खंड, वैभव खंड बच्चे ने दिया फाटक से जवाब दिया
और बोला टीचर जी और पूछो
Monday, 19 August 2013
Mailaun ki bahaane Dil kae taraane
झूला कुलफी और सर्कस में
बच्चों के मन हैं हरषाए
एक दूजे संग वक्त बितायैन
मैलो के दिन हैं आए
तीज रक्षाबन्धन जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी
नवरातें और दस्शरे के अब्सर पर
अपनो संग वक्त बिताएँ
मेलों के दिनहै आए
काम की भगा-दौड़ी मैं
पैसो की जोड़ा-जोड़ी मैं
समय हो गया बेशक़ीमती
करते रहो नॉटो की गिनती
भागम-भाग की इस घड़ी को कहीं गुमायैन
अपनो संग कुछ वक्त बिताए
मैलो के दिन हैं आए
रिश्तान की डोरी टूटी
अपनो संग जोड़ी छूटी
अहम हो गया बहुत ज़रूरी
खून ने खून की बाह्न मरोरी
ज़मीन जयदाद पाने की चाह मैं'
रुकावट के लिए खेद है' का बोर्ड लगाए
अपनो संग कुछ वक्त बिताए
मेलो के दिन हैं आए
पॅंच तत्व का ये शरीर
आख़िर मैं मिट्टी होना हैं
जिसका अंत निश्चित है
उसके लिए क्यूँ अपनो को खोना हैं
इस अमूल्य सच को अपनाए
अपनो संग कुछ वक्त बिताए
मेलो के दिन हैं आए
बच्चों के मन हैं हरषाए
एक दूजे संग वक्त बितायैन
मैलो के दिन हैं आए
तीज रक्षाबन्धन जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी
नवरातें और दस्शरे के अब्सर पर
अपनो संग वक्त बिताएँ
मेलों के दिनहै आए
काम की भगा-दौड़ी मैं
पैसो की जोड़ा-जोड़ी मैं
समय हो गया बेशक़ीमती
करते रहो नॉटो की गिनती
भागम-भाग की इस घड़ी को कहीं गुमायैन
अपनो संग कुछ वक्त बिताए
मैलो के दिन हैं आए
रिश्तान की डोरी टूटी
अपनो संग जोड़ी छूटी
अहम हो गया बहुत ज़रूरी
खून ने खून की बाह्न मरोरी
ज़मीन जयदाद पाने की चाह मैं'
रुकावट के लिए खेद है' का बोर्ड लगाए
अपनो संग कुछ वक्त बिताए
मेलो के दिन हैं आए
पॅंच तत्व का ये शरीर
आख़िर मैं मिट्टी होना हैं
जिसका अंत निश्चित है
उसके लिए क्यूँ अपनो को खोना हैं
इस अमूल्य सच को अपनाए
अपनो संग कुछ वक्त बिताए
मेलो के दिन हैं आए
Sunday, 18 August 2013
Saturday, 10 August 2013
खरगोश की चतुराई
एक जंगल मे रहता एक दुष्ट शेर
करता था वो सभी जानवरों को ढेर
सबने मिल कर एक उपाय सोचा
रोज शेर के पास एक जानवर भेजा
अब बारी खरगोश की आई
उसने एक तरकीब लगाई
शेर के पास पंहुचा वो बड़ी देर से
भूख से व्याकुल शेर बोला बड़े गुस्से से
देर से क्यों आये हो क्यों इतने घबराये हो
जान बचाकर आया हूँ इसलिए इतना घबराया हूँ
महाराज रस्ते में मिल गया एक दूजा शेर
दूजा शेर चलो मुझे तुम ले चलो अभी करता हूँ उसको ढेर
खरगोश शेर को कुएँ पर लाया बोला यही है उसका घर
शेर ने अन्दर झाँका तो खुद की परछाई आई नज़र
गुस्से में उसे कुछ न सूझा झट कुँए में कूद गया
तैरना आता न था उसको -और कुँए में डूब गया
बच्चो इस कहानी से तुम यह ज्ञान लो
मुश्किल में पढो तो बुद्धिमानी से काम लो
गुस्से में लम्बी सांस भरो तुम
बिन सोचे ना कोई काम करो तुम
करता था वो सभी जानवरों को ढेर
सबने मिल कर एक उपाय सोचा
रोज शेर के पास एक जानवर भेजा
अब बारी खरगोश की आई
उसने एक तरकीब लगाई
शेर के पास पंहुचा वो बड़ी देर से
भूख से व्याकुल शेर बोला बड़े गुस्से से
देर से क्यों आये हो क्यों इतने घबराये हो
जान बचाकर आया हूँ इसलिए इतना घबराया हूँ
महाराज रस्ते में मिल गया एक दूजा शेर
दूजा शेर चलो मुझे तुम ले चलो अभी करता हूँ उसको ढेर
खरगोश शेर को कुएँ पर लाया बोला यही है उसका घर
शेर ने अन्दर झाँका तो खुद की परछाई आई नज़र
गुस्से में उसे कुछ न सूझा झट कुँए में कूद गया
तैरना आता न था उसको -और कुँए में डूब गया
बच्चो इस कहानी से तुम यह ज्ञान लो
मुश्किल में पढो तो बुद्धिमानी से काम लो
गुस्से में लम्बी सांस भरो तुम
बिन सोचे ना कोई काम करो तुम
F3(Favorite, Fast, Food)
हाथी भाई सूंड हिलाते मस्त चाल आते हो तुम
भारी देह हुई कैसे क्या फास्ट फुड खाते तुम
फास्ट फुड का जमाना है भैया, पार लगे अब सबकी नैया
बर्गर पिज़्ज़ा फ्रेंचफ्राईज़
कोल्डड्रिंक चाऊमीन ने बड़ा दिया साइज़
बच्चे बूढ़े और जवान खाते सब इसको खुलेआम
टिंग-टोंग٠٠٠ होम डिलीवरी हो जाती है कौन करे अब किचन मैं काम
पार्लर से सजधज कर निकलो अब बलखाओ इठलाओ
बच्चे जो खाना माँगे झट पिज़्ज़ा हट का नंबर घूमाओ
बच्चो का पिज़्ज़ा मस्त मस्त
आइस्क्रीम और मैगी मस्त मस्त
दूध दही घी, नो जस्ट जस्ट
फ़ास्ट फ़ूड, बस फर्स्ट फर्स्ट
क्यूंकि यह दिल मांगे मोर आहा ٠٠٠٠٠٠٠٠٠٠٠٠
भारी देह हुई कैसे क्या फास्ट फुड खाते तुम
फास्ट फुड का जमाना है भैया, पार लगे अब सबकी नैया
बर्गर पिज़्ज़ा फ्रेंचफ्राईज़
कोल्डड्रिंक चाऊमीन ने बड़ा दिया साइज़
बच्चे बूढ़े और जवान खाते सब इसको खुलेआम
टिंग-टोंग٠٠٠ होम डिलीवरी हो जाती है कौन करे अब किचन मैं काम
पार्लर से सजधज कर निकलो अब बलखाओ इठलाओ
बच्चे जो खाना माँगे झट पिज़्ज़ा हट का नंबर घूमाओ
बच्चो का पिज़्ज़ा मस्त मस्त
आइस्क्रीम और मैगी मस्त मस्त
दूध दही घी, नो जस्ट जस्ट
फ़ास्ट फ़ूड, बस फर्स्ट फर्स्ट
क्यूंकि यह दिल मांगे मोर आहा ٠٠٠٠٠٠٠٠٠٠٠٠
Subscribe to:
Posts (Atom)