Sunday 29 March 2020

samosa

भाइयों और बहनो, कलयुग ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया
मत मिलो मत आओ , यही सन्देश देना शुरू कर दिया

कोरोना से बचने के लिए पानी से हाथ धोना ज़रूरी है
मगर पानी को बचाना भी ताो ज़रूरी है
कोरोना से ऐसे तैसे निपटऐ तो
पानी की समस्या सुरसा की तरह मुँह फैलाये खड़ी है

हालतों को देखकर ताो यही लगता है
कि दुनिया तीसरी युद्ध रुपी बवंडर के मुहाने पे खड़ी है


Friday 27 March 2020

lockdown ke side effects

किसी का सोना हुआ lockdown😴 -  पत्नी का भरी दोपहर में सोना 😉
किसी का जगना हुआ lockdown😲 - छोटे बच्चो का सुबह जल्दी उठना,उनको डरा के फिरसे सुला दिया जाता है 😓
किसी का खाना हुआ lockdown 😱 - हर दो मिनट मे पत्नी प्लेट लेके आ जाती थी 😋
किसी का पीना हुआ lockdown 😈 - बेवड़ो का हर दो मिनट मै दो पैक लगाना 🙌
किसी का बोलना हुआ lockdown 😑 - अध्यापक का कक्षा में पढ़ाना 😷
किसी का सुनना हुआ lockdown 😵 - बच्चो का माँ की डॉट (बच्चे बाहर जाने की धमकी देते हैं )😤
बच्चो की पढ़ाई-लिखाई lockdown 🙇 - क्यूंकि स्कूल, कोचिंग क्लास सब बंद 😟
घर मै भजन-कीर्तन,कथा हुई lockdown 😰 - बच्चे,पति-सारा दिन तुम यही सुनती रहोगी 😕
पिज़्ज़ा, पेस्ट्री, जंकफूड सब हुआ lockdown 😡 - खाने के संग कोरोना आ जायेगा 😮
२१ दिन क lockdown मे सिर्फ एक ही चीज़ है जो कभी नहीं रुकी और ना रुकेगी और वो है- सबके फ़ोन मे डाटा 😩
मार रहा है खूब फर्राटा 😄❗❗❗ टाटा टाटा टाटा टाटा       टा❗❗❗❗❗ टा ❗
🙏🙏
धोते रहो - सोते रहो - २० साल पहले के दिन सोचते रहो 😉😉😉😉😉

Wednesday 25 March 2020

lockdown

ज़िन्दगी में कुछ यूँ मची थी भागमभाग
चारों तरफ लगी थी काम और मीटिंग की आग ही आग
चलो कोरोना ने कुछ तो अच्छा कर दिया
सरपट भागती ज़िन्दगी को कुछ स्थिर कर दिया

मंदिर मस्जिद चर्च गुरूद्वारे सब बंद हुए
घर में ही करो भजन कीर्तन
दिल से करो कुछ यूँ प्राथना
कोरोना वायरस का भी काँप जाए तन-मन

२१ दिन का lockdown है तो क्या हुआ
परिवार संग बिताओ वक़्त और सोचो
क्या क्या पल मिस किया
मुश्किल वक़्त है ज़रूर
हँसते गाते सोते जागते
झाड़ू पोंछा, बर्तन धोते
बीत ही जायेगा

किसी और की गुस्ताखी की सजा
सभी को भुगतनी पड़ी
यह मौका भी अपनों को पास लायेगा
कुछ को दूर --------- पहुँचायेगा
अच्छी बुरी सीख दे जायेगा

लो यह प्रण , नहीं पार करोगे
२१ दिन की लक्ष्मण रेखा
सब्र का फल मीठा
यह संयम कोरोना को उखाड़ देगा

Sunday 15 March 2020

कोरोना आला रे

गाल से गाल छुआना , अब भूल ही जाना
हाथ से हाथ मिलाना, भी अब हुआ पुराना
दोनों हाथ मिलाकर करो नमस्ते
आया अब दूर से प्रणाम का ज़माना
क्योंकि कोरोना आला रे आला
सारी दुनिया का निकला दीवाला

मोदी ने चलाया स्वछता अभियान
कुछ ने समझा,कुछ ने माना, कुछ ने नकारा
अब सारी दुनिया लगा रही साफ़ सफाई का नारा
क्योंकि कोरोना आला रे आला

आबादी इतनी हो गयी, सिर से सिर मिलने लगे
पैर रखने को जगह नहीं, खाने को तरसने लगे
ज़िंदा पशु पक्षी ही  निगलने लगे
अब देखो मांसाहार के तेवर
अब तो हो जाओ शाकाहार के फेवर
क्योंकि कोरोना आला रे आला

डॉक्टर कहे हाथ धुलवाओ
खांसो छींको टिश्यू मुँह पे लगाओ
जेब में रखो सेनिटाइज़र बाहर जब जाओ
इधर उधर कुछ छुओ नहीं
ना ही नाक, आँख मुहं खुजाओ
बाबा रामदेव कहें कि भैया
अब तो आयुर्बेद पे आ जाओ
क्योंकि कोरोना आला रे आला

Blog Directory and Search engine Visit blogadda.com to discover Indian blogs Arts Blogs
top sites