Monday, 30 September 2013

नारी असीमित शक्ति


जिसमें निवास करते देवता चौरासी हज़ार

ऐसी, गौ माता को नमन बार-बार

ऐसी ही एक अमुल्य निधि स्त्री का अवतरण हुआ पृथ्वी पर

धैर्य, संयम, आत्मविश्वास, ईमानदारी की प्रतिमूर्ति इसको नमन कर

खुद भूखी पर बच्चों का पेट भरे, ना इसकी उमीदों का दमन कर

जिंदगी की हर कसोटी से खरी उतरती, ना इसको मशीन की श्रेणी में रख

सीता, लक्ष्मी बाई, सावित्री जैसी नारियों से इतिहास भरा है इसका कुछ तो पठन कर

अपनों को देख मुश्किल में काली बनते देर ना लगती, इसका भी कुछ ख़ौफ़ कर

अपनी माँ भी कभी बेटी थी, इसको याद कर

जीवन देती हैं, तो जीवन ले भी सकती हैं

अंबा है, गौरी है तो काली भी बन सकती है
समझ जा नारी की शक्ति को, हौसले को, विश्वास को, कभी तो इसकी महिमा का बखान कर

Sunday, 15 September 2013

Painting - View of small town.

View of small town.. Remembering old days of our small town.. See Natural open Air effects

Sunday, 1 September 2013

kaash

सुन रे पागल मन तू क्यों हे इतना चंचल
नव-नव रूपों को देखके, बदला है क्यों पल-पल
पूर्णिमा की दूधिया रात मैं जब उज्वल सा चाँद नज़र आए
काश की ऐसा हो की वो मेरी शर्ट का बटन बन जाए
काली अमावस रात को जब तारे टिमटिम टिमटिमाएँ
काश की ऐसा हो की वो मेरी साड़ी के झिलमिल सितारे बन जाए
सुप्रभात मैं जब उगता सूरज आसमन की चादर पर लालिमा फ़ैलाएँ
काश की ऐसा हो की वो मेरे माथे की बिंदिया बन सज जाए
सावन मैं जब मेघ घूमड़-घूमड़ अपना वेग बरसयाँ
काश की ऐसा हो जब हो ईश्वर से साक्षात्कार, वो इन नैनो की अश्वधारा बन जायें

Water Painting- Woman


Blog Directory and Search engine Visit blogadda.com to discover Indian blogs Arts Blogs
top sites