Wednesday, 25 March 2020

lockdown

ज़िन्दगी में कुछ यूँ मची थी भागमभाग
चारों तरफ लगी थी काम और मीटिंग की आग ही आग
चलो कोरोना ने कुछ तो अच्छा कर दिया
सरपट भागती ज़िन्दगी को कुछ स्थिर कर दिया

मंदिर मस्जिद चर्च गुरूद्वारे सब बंद हुए
घर में ही करो भजन कीर्तन
दिल से करो कुछ यूँ प्राथना
कोरोना वायरस का भी काँप जाए तन-मन

२१ दिन का lockdown है तो क्या हुआ
परिवार संग बिताओ वक़्त और सोचो
क्या क्या पल मिस किया
मुश्किल वक़्त है ज़रूर
हँसते गाते सोते जागते
झाड़ू पोंछा, बर्तन धोते
बीत ही जायेगा

किसी और की गुस्ताखी की सजा
सभी को भुगतनी पड़ी
यह मौका भी अपनों को पास लायेगा
कुछ को दूर --------- पहुँचायेगा
अच्छी बुरी सीख दे जायेगा

लो यह प्रण , नहीं पार करोगे
२१ दिन की लक्ष्मण रेखा
सब्र का फल मीठा
यह संयम कोरोना को उखाड़ देगा

1 comment:

  1. We value your services and trying to increase the reach of your business to public via publishing your add on the http://Indirapuram.onlinetownship.com. So browse the site get familiar with our website.
    To publish advertisement of your Product, Shop or Services on http://Indirapuram.onlinetownship.com please contact us via our website and fill contact us form or email us at theonlinetownship@gmail.com with contact details and we will reach out to you and share pricing model.
    The adds for Educational Services like Schools, Tuition & Study Coaching Classes, Stationary Shops will be free for 6 months.

    ReplyDelete

Blog Directory and Search engine Visit blogadda.com to discover Indian blogs Arts Blogs
top sites