Tuesday 14 April 2020

कोरोना वारियर्स


जिस कौम को कभी हिकारत से देखते थे
हाथों से ही दूर जाने के इशारे करते थे
आज वही जब काम पे निकलते हैं
उस सफाई कर्मी के सम्मान में
शीश झुकाता हिन्दुस्तान है

पल पल की खबर जो पहुंचाए
हर मोड़ पे माइक लिए दिख जाए
कभी शांति से कभी बहस कर
अपने मुद्दे पाए आये
आज उस मीडिया कर्मी के सम्मान में
शीश झुकाता हिन्दुस्तान है

हर गली मोहल्ले कूचे में 
बीच बाजार चौराहों पर 
जो गस्त लगता है 
कितनी भी जटिल परिस्थिति हो 
तनिक नहीं घबराता है 
कभी सख्ती से कभी दरियादिली से 
एक अलग पहचान बनाता है 
हां, उस पुलिस कर्मी के सम्मान में 
शीश झुकाता हिन्दुस्तान है 

जिसके बिन यह जंग अधूरी 
हारी बाजी हो जाए पूरी 
ईश्वर की तरह वो पूजा जाये 
मौत के मुहं से वो भी ले आये 
परिजनों से दूर रह 
मरीजों के चेहरों पे हंसी लाये 
हाँ, आज उस डॉक्टर , नर्स के सम्मान में 
शीश झुकाता हिन्दुस्तान है 


No comments:

Post a Comment

Blog Directory and Search engine Visit blogadda.com to discover Indian blogs Arts Blogs
top sites